
1-संविधान पांडुलेखन समिति का निम्न में से कौन सदस्य नहीं था?
मोहम्मद सादुल्लाह
के.एम. मुंशी
ए.के. अय्यर
जवाहरलाल नेहरू
2-संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है?
अनुच्छेद 115
अनुच्छेद 249
अनुच्छेद 116
अनुच्छेद 226
3-क्या संविधान के अंतर्गत भारतीय संघ के राज्य विदेशी लोन लेने की शक्ति रखते हैं?
हां
नहीं
हा, पर केवल अंतरराष्ट्रीय संगठनों से
हां, पर केवल भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति से
4-भारतीय संविधान कैसा है?
कठोर
लचीला
न ही कठोर न ही लचीला
अंशत: कठोर तथा अंशत: लचीला
5-भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को किसके द्वारा अधिनियमित किया गया था?
संविधान सभा द्वारा
भारत के गवर्नर जनरल द्वारा
भारतीय संसद द्वारा
ब्रिटिश संसद द्वारा
6-भारतीय संविधान का कौन सा भाग और अध्याय संघ और राज्यों के बीच विधायी संबंध के बारे में है?
भाग 11 और अध्याय 1
भाग 11 और अध्याय 2
भाग 12 और अध्याय 1
भाग 12 और अध्याय 2
7-न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था हैं?
USA
भारत
UK
USA और भारत दोनों
8-भारतीय संविधान की किस अनुच्छेद के अंतर्गत अखिल भारतीय सेवाओं का प्रावधान किया गया?
अनुच्छेद 312
अनुच्छेद 311
अनुच्छेद 310
अनुच्छेद 314
9-ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब पारित किया था?
जनवरी 1948
जून 1947
अगस्त 1947
जुलाई 1947
10-निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय में संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत प्रतिपादित किया था?
गोलकनाथ
ए.के. गोपालन
केशवानंद भारती
मेनका गांधी
11-मंत्रीपरिषद सामूहिक रूप से उत्तरदायी होता है?
लोकसभा के प्रति
एक संवैधानिक बाध्यता के अंतर्गत
अनुच्छेद 75(3) के अनुसार
अनुच्छेद 74(3) के अनुसार
12-भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से किस मूल अधिकारों का संरक्षक समझा जाता है?
संसद को
राष्ट्रपति को
न्यायपालिका को
प्रधानमंत्री को
13-भारत की नागरिकों के मूल कर्तव्यों का विवरण संविधान की किस भाग में दिया गया है?
भाग 1
भाग 4(क)
भाग 2
भाग 4
14-मूल अधिकारों के अंतर्गत कौन सा अनुच्छेद बालकों की नियोजन से सीधा संबंध है?
अनुच्छेद 19
अनुच्छेद 17
अनुच्छेद 23
अनुच्छेद 24
15-त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली स्थापित करने की अनुशंसा सर्वप्रथम किसके द्वारा की गई थी?
अशोक मेहता समिति
एल. एम. सिंघवी समिति
बलवंत राय मेहता समिति
सरकारिया आयोग
16-भारतीय संविधान में समवर्ती सूची का विचार कहां से लिया गया है?
USSR
स्विट्जरलैंड
ऑस्ट्रेलिया
USA
17-भारतीय संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
16 भाग
22 भाग
24 भाग
25 भाग
18-भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?
अनुच्छेद 29
अनुच्छेद 132
अनुच्छेद 143
अनुच्छेद 32
19-संविधान के स्पष्टीकरण के बारे में संबंधित वाद पर विचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
5
7
11
13
20-पंचायती राज व्यवस्था कब प्रभावी हुआ?
24 अप्रैल 1993
15 अगस्त 1993
26 अगस्त 1993
16 जुलाई 1993
21-राष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित अनुच्छेद है?
अनुच्छेद 54
अनुच्छेद 36
अनुच्छेद 149
अनुच्छेद 226
22-किसने कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शी अल्पसंख्यक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था?
लॉर्ड रिपन
लॉर्ड डफरिन
लॉर्ड कर्जन
इनमें से कोई नहीं
23-राज्य के नीति निर्देशक तत्व में निहित है?
पुरुष और स्त्रियों दोनों का सामान्य कार्य के लिए समान वेतन
अपराधों के लिए दोष सिद्धि के संबंध में संरक्षण
प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण
अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
24-पांडुलेखन समिति में कितने सदस्य शामिल थे?
3
4
5
6
25- संविधान के प्रारूप समिति की अध्यक्ष थे?
जवाहरलाल नेहरू
डॉ भीमराव अंबेडकर
सरदार वल्लभभाई पटेल
महात्मा गांधी