Skip to content

WHAT IS SYSTEM OF UNIT?

भौतिक राशियों के मापन के लिए निम्नलिखित चार पद्धतियां प्रचलित हैं।

1-CGS(Centimeter Gram Second)पद्धति
2-FPS(Foot Pound Second) पद्धति
3-MKS(Metre Kilogram Second) पद्धति
4-S.I(System international) अंतरराष्ट्रीय मात्रक पद्धति

CGS(Centimeter Gram Second)पद्धति- इस पद्धति को फ्रेंच या मैट्रिक पद्धति भी कहते हैं। इस पद्धति में लंबाई,द्रव्यमान तथा समय के मात्रक क्रमशः सेंटीमीटर, ग्राम, सेकंड होते हैंl

FPS(Foot Pound Second) पद्धति- इस पद्धति को ब्रिटिश पद्धति भी कहते हैं। इस पद्धति में लंबाई द्रव्यमान तथा समय के मात्रक क्रमशः फुट,पाउंड,सेकंड होते हैं।

MKS(Metre Kilogram Second) पद्धति– इस पद्धति में लंबाई,द्रव्यमान,समय के मात्रक क्रमशः मीटर,किलोग्राम और सेकंड होते हैं।

S.I(System international) अंतरराष्ट्रीय मात्रक पद्धति- 1960 ई. में अंतरराष्ट्रीय माप-तौल के अधिवेशन में S.I को स्वीकार किया गया था।इसका पूरा नाम de Systeme Internationale d’ units है। आजकल इसी पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है। इस पद्धति में 7 मूल मात्रक(Fundamental Units) तथा दो संपूरक मात्रक (Supplementary Units) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?