मूल मात्रक की संख्या 7 होती है।
FUNDAMENTAL UNIT:-
1-लंबाई– मीटर(Meter)[m]
2-द्रव्यमान- किलोग्राम(Kilogram)[kg]
3-समय- सेकंड(Second)[s]
4-विद्युत धारा- एम्पीयर(Ampere)[A]
5-ताप- केल्विन(Kelvin)[K]
6-ज्योति तीव्रता- कैङला(Candela)[cd]
7-पदार्थ की मात्रा- मोल(Mole)[mol]
SUPPLEMENTARY UNIT:-
NOTE-रेडियन(Radian)- किसी वृत्त की त्रिज्या के बराबर लंबाई की चाप द्वारा उसके केंद्र पर बनाया गया कोण एक रेडियन होता है।इस मात्रक का प्रयोग समतल(plane) पर बने कोणों को मापने के लिए किया जाता है।
NOTE-स्टेरेडियन(Steradian)- किसी गोले की सतह पर उसकी त्रिज्या के बराबर भुजा वाले वर्गाकार क्षेत्रफल द्वारा गोले के केंद्र पर बनाए गए घन कोण को एक स्टेरेडियन कहते हैं। इस मात्रक का प्रयोग ठोसीय कोणों(solid) को मापने का के लिए किया जाता है।