मापन(Measurement):- किसी दी गई राशि की उसके मात्रक से तुलना करना मापन कहलाता है।
मात्रक(Unit):-किसी भी राशि की माफ करने के लिए इस राशि की एक निश्चित परिमाण को मानक मान लिया जाता है और उसे कोई नाम दे दिया जाता है किसी को उसे राशि का मात्रक कहते हैं।
मात्रक दो प्रकार के होते हैं:-
1-मूल मात्रक(Fundamental Quantities)
2-व्युत्पन्न मात्रक(Derived Quantities)
मूल मात्रक(Fundamental Quantities):- किसी भौतिक राशि को व्यक्त करने के लिए कुछ ऐसे मानकों का प्रयोग किया जाता है, जो अन्य मानकों से स्वतंत्र होते हैं।इन्हें मूल मात्रक कहते हैं।
मूल मात्रक संख्या 7 होती है।
1-लंबाई
2-द्रव्यमान
3-समय
4-तापमान
5-विद्युत धारा
6-ज्योति तीव्रता
7-पदार्थ की मात्रा
व्युत्पन्न मात्रक(Derived Quantities:- किसी भौतिक राशि को जब दो या दो से अधिक मूल इकाइयों में व्यक्त किया जाता है, तो उसे व्युत्पन्न मात्रक कहते हैं। जैसे-बल,दाब,कार्य इत्यादि।