भौतिक विज्ञान,विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत द्रव्य(Matter) तथा ऊर्जा(Energy)और उसकी परस्पर क्रियायों का अध्ययन किया जाता है।
प्रकृति(Nature) के बारे में अध्ययन भौतिक विज्ञान कहलाता है।
अध्ययन की सुविधा के लिए भौतिकी को 8 भागों में विभाजित किया गया है:-
1-यांत्रिकी(Mechanics)
2-ध्वनि(Sound)
3-ऊष्मा(Heat)
4-प्रकाश(Light)
5-विद्युत(Electric current)
6-चुंबकत्व(Magnetism)
7-आधुनिक एवं परमाणु भौतिकी(Modern and atomic Physics)
8-इलेक्ट्रॉनिकी(Electronics)