इसका हिंदी में पूरा नाम राष्ट्रीय शिक्षा नीति है।
इसका अंग्रेजी में पूरा नाम National Education Policy है।
यह भारत सरकार की एक नीति है, जिसका मकसद देश की शिक्षा प्रणाली में सुधार करना है। NEP 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 29 जुलाई 2020 को मंजूर किया गया।
यह नीति NEP 1986 की जगह लेती है।
इस नीति के तहत शिक्षा को छात्र केंद्रित बनाने, रटने की प्रणाली खत्म करने और कौशल विकास पर जोर देने का प्रावधान है।