इसका हिंदी में पूरा नाम राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद है।
इसका अंग्रेजी में पूरा नाम National Council of Educational Reasearch and Training हैं।
कार्य:- स्कूली शिक्षा से जुड़े शोध करना,उसे बढ़ावा देना और समन्वय करना।शिक्षा पद्धति में बदलाव और विकास को लागू करना।
इसका मुख्यालय नई दिल्ली स्थित है।
इसकी स्थापना वर्ष 1961 में की गई थी।
वर्तमान में इसके अध्यक्ष “दिनेश प्रसाद सकलानी” है।